2जी केस में कांग्रेस के लिए सरदर्द बन सकती है स्वामी की ये बात
नई दिल्ली| 2जी केस में फैसला आते ही विपक्ष हमलावर हो गया है. ऐसे में भजपा भी इससे निपटने में जुट गई है. जहां कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से माफ़ी मांगने को कहा है वहीं भाजपा इस मुद्दे को और आगे ले जाना चाहेगी.
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी इस जुबानी जंग में कूद पड़े हैं. उन्होंने ऐसी बात कही है जो विपक्ष के लिए बड़ी टेंशन साबित हो सकती है. स्वामी ने 2जी केस में फैसला आने के बाद कहा है कि केंद्र सरकार को अब हाईकोर्ट का रुख करना चाहिए.
स्वामी की इस बात से इतना तो साफ़ है कि 2जी केस में अभी मामला लम्बा खिंचने वाला है.
यह भी पढ़ें : देश के बड़े बैंक ने रखी रिसर्च रिपोर्ट, चौंकाने वाले खुलासे से RBI की भी निकली आंखें
उधर, 2जी केस में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आते ही संसद में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. इस फैसले में तत्कालीन दूर संचार मंत्री रहे ए राजा और द्रमुक नेता कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को क्लीन चिट मिली है.
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने राज्यसभा में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया. ज़ोरदार हंगामे के बाद राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस फैसले पर ख़ुशी जताते हुए इसे सच की जीत बताया है.
यह भी पढ़ें : नहीं हुआ कोई घोटाला! 2G केस में राजा-कनिमोझी समेत सभी आरोपी बरी
उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की नैतिक जीत है. इस मसले पर भाजपा हमेशा गलत बयानबाजी करती रही है. अब जब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है तब भाजपा को माफ़ी मांगनी चाहिए.
संसद में चल रहे गतिरोध पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हार चुकी है, निराशा में है. इसलिए संसद में गतिरोध पैदा कर रहे हैं इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है.