राहुल की ताजपोशी कांग्रेस के वंशवाद का उदाहरण : दिनेश शर्मा
औरैया। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर राहुल गांधी को जहां बधाई दी, वहीं उनकी ताजपोशी को वंशवाद का उदाहरण बताया। औरैया में शनिवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने राहुल को अध्यक्ष बनाकर वंशवाद का एक और उदाहरण पेश किया। उन्होंने राहुल को शुभकामनाएं देते हुए तंज कसा और कहा, “राहुल अभी तक जैसा कार्य करते आए आगे भी वैसा ही करें, उन्हें शुभकामनाएं। हमको भरोसा है कि वह अब कांग्रेस को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।”
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ बिल्डर का हत्यारा
उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामें को जनता का उपहास बताया और कहा कि विपक्ष को जनता का सम्मान करते हुए सदन को चलने देने चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात कही।
प्रियंका वाड्रा का बड़ा बयान, मैं नहीं, मां लड़ेगी रायबरेली से चुनाव
उप मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग बैठक की और कहा, “उप्र बोर्ड परीक्षा में किसी भी कीमत पर नकल नहीं होने दी जाएगी। उप्र में नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराना शासन की प्राथमिकता है। नकल कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है। उप्र में नकल पर नकेल कसने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार है।”