सोनिया गांधी ने चौंकाया, राहुल की ताजपोशी के बाद छोड़ेंगी राजनीति!

सोनिया गांधीनई दिल्ली| संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सोनिया गांधी ने बड़ा बयान दिया है. सोनिया ने अपने रिटायरमेंट की बात कह कर सभी को चौंका दिया है. सोनिया का ये बयान ऐसे समय आया है जब राहुल गांधी की कांग्रेस मुखिया के तौर पर ताजपोशी होने वाली है.

सोनिया गांधी का बड़ा बयान

संसद में एक निजी टीवी चैनल से हुई बातचीत में सोनिया से पूछा गया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी के अंदर आपका क्या रोल होगा? इस पर सोनिया ने जवाब दिया कि अब मैं रिटायर हो जाऊंगी.

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का आधार पर आदेश, बढ़ी लिंक कराने की समय सीमा

राहुल गांधी शनिवार को आधिकारीक रूप से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन जाएंगे. इसके लिए शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.

सोनिया के इस बयान को जिसने भी सुना चौंक गया. इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष रूप से रिटायमेंट की बात कही है, ना कि राजनीति से. उनका आशीर्वाद हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रहेगा.

यह भी पढ़ें : एग्जिट पोल : कांग्रेस की मेहनत पर फिरा पानी, भगवामय हुआ हिमाचल और गुजरात

पार्टी की तरफ से भी भी कहा गया कि सोनिया जी सिर्फ अध्यक्ष पद से रिटायर हो रही हैं. वो पार्टी से जुड़ी रहेंगी.

बता दें कि, सोनिया गांधी ने 1997 में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी और 1998 से कांग्रेस पार्टी की बागडोर सोनिया गांधी के हाथों में है. सोनिया 14 मार्च 1998 को पार्टी अध्यक्ष बनी थीं. कांग्रेस पार्टी के 125 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक अध्यक्ष रहने का भी रिकार्ड उन्हीं के नाम है.

 

 

 

LIVE TV