‘दुल्‍हन’ ने बिजनेसमैन से लिए सात फेरे, देखें तस्‍वीरें  

शमीन की शादीमुंबई। साल 2017 का दिसंबर लोगों के लिए काफी यादगार बन गया है। इस महीने की शुरुआत से अब तक ग्‍लैमर की दुनिया के कई सितारे एक से दो हो गए। छोटे पर्दे और बड़े पर्दे के सितारे ही नहीं कई क्रिकेटर्स भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब इस लिस्‍ट में टीवी एक्‍ट्रेस शमीन मन्नान का भी नाम जुड़ गया है।

बीते कुछ दिनों से चारों ओर विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की शादी की चर्चा है। इस बीच अनुष्काा और विराट की शादी की खबर के आगे किसी को कुछ भी नहीं दिख रहा था। इन सबके बीच टीवी एक्‍ट्रेस शमीन की शादी की तस्‍वीरों ने सबको सरप्राइज कर दिया है। शमीन की शादी की तस्‍वीरें वायरल होने लगी हैं। हालांकि इनकी शादी अनुष्‍का विराट की शादी से काफी पहले हुई है।

यह भी पढ़ें: 2 लाख की मीठी तस्‍वीर से फैंस ने जीता रजनीकांत का दिल

बता दें, शमीन ने जी टीवी के शो बनूं मैं तेरी दुल्‍हन से डेब्‍यू किया था। वह इसमें अदिति के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा शमीन कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। वह कर्लस के शो ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’, ‘संस्कार : धरोहर अपनों की’ में भी काम कर चुकी हैं। शमीन ने पर्दे पर निगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के किरदार अदा किए हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार ने बधाइयों के लिए दिल से अदा किया शुक्रिया

शमीन ने ब्वॉयफ्रेंड अतुल कुमार से शादी की है। शमीन और अतुल पिछले 8 साल से रिलेशनशिप में थे। अतुल एक बिजनेसमैन हैं। दोनों ने 3 दिसंबर को शादी की है। इसी दिन कॉमेडी क्‍वीन भारती ने हर्ष लिंबाचिया से और एक्‍ट्रेस आश्‍का गोराडिया ने ब्रेंट गोबल से शादी की थी।

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV