बुरे फंसे भाजपा के ‘पुरुषोत्तम’, महिलाओं ने दिखाए चौकी–बेलन तो छोड़ भागे मैदान  

पुरुषोत्तमनई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत जनता को लुभाने में झोंक दी है। 14 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच चुका है। वहीं इसी बीच कई नेताओं को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।

दरअसल, रविवार को जब मेहसाणा रैली करने केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला पहुंचे तो उन्हें 5 मिनट में ही मंच से उतर कर वापस लौटना पड़ा क्योंकि विसनगर में रैली के दौरान पाटीदारों ने हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं जब रुपाला स्टेज पर भाषण दे रहें थे तो वहां करीब 200 से ज्यादा महिलाएं आईं और वहां थाली-बेलन के साथ विरोध जताने लगीं।

यह भी पढ़ें-अहमदाबाद में मोदी-राहुल के रोड शो रद्द, मनाही के बाद हार्दिक का प्रशासन से ‘पंगा’

आपको बता दें कि पाटीदारों ने विसनगर विधायक ऋषिकेश पटेल का विरोध करते हुए उनके पक्ष में वोट मांगे गए रुपाला को बोलने तक नहीं दिया। हंगामा को बढ़ाता देख केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम छोड़कर जाना ही मुनासिब समझा।

यह भी पढ़ें-वतन वापसी करने वाली गीता की बढ़ी मुश्किलें, आज होगी जांच

बता दें कि 14 दिसंबर को गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है। दूसरे चरण के तहत 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इस बार उत्तर और मध्य गुजरात में चुनाव होने हैं, जहां पीएम मोदी का अपना गढ़ रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी।

LIVE TV