अहमदाबाद में मोदी-राहुल के रोड शो रद्द, मनाही के बाद हार्दिक का प्रशासन से ‘पंगा’
नई दिल्ली| गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को झटका लगा है. इन दोनों ही नेताओं के अहमदाबाद में होने वाले रोड शो रद्द कर दिए गए हैं. प्रशासन ने इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया है. इनके साथ ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी रोड शो करने की परमिशन नहीं दी गई है.
हालांकि, खबर यह भी है कि हार्दिक ने प्रशासन की बात को दरकिनार करते हुए 200 बाइकर्स के साथ चुनावी प्रचार किया है.
यह भी पढ़ें : वतन वापसी करने वाली गीता की बढ़ी मुश्किलें, आज होगी जांच
प्रशासन का कहना है कि इससे सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ सकती है. प्रशासन का मानना है कि अहमदाबाद में रोड शो से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है, जिसके चलते पीएम मोदी और राहुल गांधी की अपील खारिज कर दी गई.
यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव के अंतिम दौर में गरजेंगे पीएम मोदी, राहुल भी करेंगे रैलियां
ये है आज का कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के पाटण, नाडियाड और अहमदाबाद में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे जहां 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी उसी दिन थराड, विरमगाम, सावली और गांधीनगर में चार रैलियों को संबोधित करेंगे.
- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह बनासकांठा जिले के सैगम, आणंद के एनक्लेव और बरसाड, वडोदरा के दभोई में चार रैलियों को संबोधित करेंगे.