अंबानी की शाम हुई ऐश्‍वर्या के नाम, हजारों यूरो में है गाउन की कीमत

ऐश्‍वर्या का गाउनमुंबई। ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन को फैंस और दुनिया स्‍टाइल आइकन के तौर पर देखती है। वह जहां भी जाती हैं हर किसी की नजर उनपर टिकी रहती है। कोई उनके मेकअप की चर्चा करता है तो कोई उनके कपड़ों की। इस बार ऐश्‍वर्या का गाउन चर्चा में है।

हाल ही में, अंबानी परिवार की एक पार्टी में एश्‍वर्या पहुची थीं। वैसे तो कई नामी चेहरे इस पार्टी का हिस्सा थे लेकिन सारी अटेंशन और लाइमलाइट ऐश्‍वर्या बटोर ले गईं। अंबानी परिवार की शाम ऐश्‍वर्या के नाम हो गई।

पार्टी में ऐश्‍वर्या एक ऐसा गाउन पहनकर पहुंची थीं जिसके बाद लोगों की नजर उनपर से हटी ही नहीं। हालांकि ये कोई हैरानी की बात नहीं थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब ऐश्‍वर्या की खूबसूरती और उनकी स्‍टाइल लोगों पर सितम ढा रही थी।

यह भी पढ़ें:  ‘रिवर्स लव जिहाद’ के 13 साल, तस्‍वीर कर देगी इमोशनल

चर्चा का मुख्‍य विषय सिर्फ उनकी खूबसूरती और गाउन नहीं बल्कि गाउन की कीमत है। पार्टी में ऐश्‍वर्या ने पीले रंग का टक्सि‍डो गाउन पहना था। ये एलेक्सिस माबिल Fall Winter 2017-18 कलेक्शन का गाउन है। इस गाउन की मार्केट वैल्‍यू 4,925.00 यूरो मतलब 373,929.20 रुपये है।

हालांकि ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन जैसी शख्‍सियत के लिए इतना महंगा गाउन पहनना कोई आम बात नहीं है। हमेशा की तरह ऐश्‍वर्या इस गाउन में भी बेहद खूबसूरत लगी है। सोशल मीडिया पर पीले रंग के टक्सि‍डो गाउन में ऐश्‍वर्या की तस्‍वीरे शेयर हो रही हैं।

यह भी पढ़ें:  Video: हवा में हुई हैवानियत, दंगल  गर्ल ने रोते हुए बताई आपबीती

इन दिनों एश्‍वर्या अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फन्‍ने खां’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च हुआ है। इसके अलावा ओखी तूफान के दौरान भी पूरी टीम शूटिंग में जुटी हुई थी।

 

 

 

ऐश्‍वर्या का गाउन

LIVE TV