Video: हवा में हुई हैवानियत, दंगल गर्ल ने रोते हुए बताई आपबीती
नई दिल्ली। देश का हर एक हिस्सा इन दिनों बस महिला सुरक्षा के मुद्दे में ही उलझा हुआ है। 4 साल की बच्ची हो या 44 वर्ष की महिला कोई भी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करती हैं। पहले तो छेड़खानी के मुद्दे केवल सड़क और घरों तक सीमित थे, लेकिन अब इस हैवानियत की हद ऊंचाई तक पहुंच गई है। हाल ही दंगल फेम जायरा वसीम के साथ हवाई यात्रा के दौरान छेड़छाड़ हुई है।
हवाई यात्रा के दौरान 17 वर्षीय जायरा वसीम के साथ हुए हादसे ने सबको दहला दिया है। बीती रात जायरा काम के चलते विस्तारा कम्पनी की फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जा रही थीं। उस दौरान उनकी सीट के पीछे बैठा अधेड़ उम्र का शख्स उन्हें छेड़ रहा था।
उनकी सीट के पीछे बैठा शख्स अपने पैरों से उन्हें छू रहा था। इस हरकत की शुरुआत तब हुई जब फ्लाइट की लाईट जल रही थीं। हालांकि लाइट बंद होने के बाद उस शख्स की हिम्मत और बढ़ गई और उसकी हरकत सभी हदें पार करने लगी।
जायरा के साथ हुए इस हादसे के लिए सिर्फ वो शख्स नहीं जिम्मेदार था। इस हादसे के लिए फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री उतने ही जिम्मेदार थे। इतना ही नहीं एयरलइंस की ओर से भी इसपर काई सुनवाई नहीं की गई। जायरा की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया।
इस दौरान जब जायरा पूरी तरह असहाय हो गईं तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव चैट कर अपनी आपबीती बताई। जायरा ने रो-रोकर पूरी बात सामने रखी कि वो शख्स कैसे उनके साथ बद्तमीजी कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है। जायरा वीडियो में फूट फूट कर रोई हैं।
यह भी पढ़ें: अभय देओल के साथ बिग बॉस कंटेस्टेंट ने शुरू की शूटिंग, तस्वीरें वायरल
वीडियो में उस शख्स का चेहरा तो नहीं नजर आया पर जायरा के शरीर को छूता हुआ उसका पैर जरूर दिखा। जायरा ने बताया की लाइट बुझने के बाद वो शख्स उनकी गर्दन और पीठ पर पैर रगड़ रहा था।
जायरा ने कहा, ‘मेरी सीट पर हाथ रखने की जगह पर पीछे बैठे शख्स ने अपना पैर रखा हुआ था और पैर से मेरे कंधे और गर्दन के साथ छेड़छाड़ करता रहा। जब मैंने विरोध किया तो उसने एयर टर्ब्यूलेंस का बहाना बनाया। लेकिन कुछ देर बाद जब फिर से वही हरकत जारी रहा तब मुझे यकीन हो गया कि ये जानबूझकर किया कर रहा है।’
यह भी पढ़ें: ‘रिवर्स लव जिहाद’ के 13 साल, तस्वीर कर देगी इमोशनल
हादसे के तूल पकड़ने के बाद एयरलाइंस की ओर से ट्वीट किया गया है। विस्तारा एयरलाइंस ने ट्वीट करते हुए इस गिरी हुई हरकत की निंदा करते हुए इसका विरोध किया है। इसपर एयरलाइंस की ओर से वादा किया गया है कि एयरलाइंस जायरा की शिकायत पर गौर फरमाते हुए मामले की पूरी छानबीन करेगी।
जायरा वसीम ने साल 2016 की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में गीता फोगाट का किरदार निभाया था। हाल ही में उनसे जुड़ी खबर आई थी कि उन्हें आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘बधाई हो’ के लीड रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है।
We @airvistara have seen the reports regarding @ZairaWasimmm experience with another customer on board last night. We are carrying out detailed investigation and will support Zaira in every way required. We have zero tolerance for such behaviour.
— Vistara (@airvistara) December 10, 2017