ट्रंप के जलवायु समझौते से हटने पर ओबामा ने सुनाई खरी-खोटी

पूर्व राष्ट्रपति बराकशिकागो। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में अमेरिकी नेतृत्व की कमी को लेकर खेद जताया। ओबामा ने अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा कि देश ऐसी स्थिति में है कि ‘बचाव करना मुश्किल है।’ डोनाल्ड ट्रंप ओबामा की प्रशासनिक पर्यावरण नीतियों को खत्म कर रहे हैं। ओबामा ने मंगलवार को शिकागो में मेयर रहम एमानुएल के जलवायु शिखर सम्मेलन में कहा, “जाहिर तौर पर हम असामान्य समय में है, जब अमेरिका पृथ्वी का एममात्र देश है, जो पेरिस समझौते से नहीं जुड़ा है।”

ट्रंप देंगे इजरायल को ‘तोहफा’, खत्म होगा दशकों पुराना विवाद!

समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस बैठक में अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको व फ्रांस से 51 महापौरों ने भाग लिया। ओबामा ने कहा, “इस स्थिति में बचाव करना मुश्किल है। लेकिन अच्छा समाचार यह है कि पेरिस समझौता अपने आप में जलवायु संकट को कभी नहीं हल करने जा रहा। यह सब हमारे ऊपर ही आएगा।”

थेरेसा मे की कब्रगाह बनने वाला था उनका घर, नाकाम हुई हत्या की साजिश

ग्रीन हाउस गैसों की उत्पादन की मात्रा को तय करने के लिए विश्व के लक्ष्यों से जुड़े रहने के लिए इस दो दिवसीय फोरम में महापौरों ने प्रतिबद्धताओं की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने ट्रंप के जलवायु समझौते से हटने के फैसले का विरोध किया। इस फैसले पर 195 देशों ने हस्ताक्षर किए हैं।

LIVE TV