ट्रंप देंगे इजरायल को ‘तोहफा’, खत्म होगा दशकों पुराना विवाद!

इजारयलनई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की घोषणा करेंगे। साथ ही वह अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम शिफ्ट करेंगे।

खबरों के मुताबिक ट्रंप बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग एक बजे अपनी रणनीति के साथ यरुशलम संबंधी घोषणा कर सकते हैं। ट्रंप के इस कदम का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध हो रहा है। साथ ही अमेरिका में इस बात का जमकर विरोध किया जा रहा है।

थेरेसा मे की कब्रगाह बनने वाला था उनका घर, नाकाम हुई हत्या की साजिश

बता दें कि इजरायल-फलस्तीन विवाद में यरुशलम का दर्जा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इजरायल और फलस्तीन दोनों इसे अपनी राजधानी बताते हैं। भूमध्य और मृत सागर से घिरे यरुशलम को यहूदी, मुस्लिम और ईसाई तीनों ही धर्म के लोग पवित्र मानते हैं।

शार्लोट्सविले हिंसा पर ओबामा का ट्वीट बना सबसे पसंदीदा

यहां स्थित टेंपल माउंट जहां यहूदियों का सबसे पवित्र स्थल है, वहीं अल-अक्सा मस्जिद को मुसलमान बेहद पाक मानते हैं। मुस्लिमों की मान्यता है कि अल-अक्सा मस्जिद ही वह जगह है जहां से पैगंबर मोहम्मद जन्नत पहुंचे थे। इसके अलावा कुछ ईसाइयों की मान्यता है कि यरुशलम में ही ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। यहां स्थित सपुखर चर्च को ईसाई बहुत ही पवित्र मानते हैं।

LIVE TV