थेरेसा मे की कब्रगाह बनने वाला था उनका घर, नाकाम हुई हत्या की साजिश

थेरेसा मेलंदन| ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने कथित तौर पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा प्रधानमंत्री थेरेसा मे की हत्या करने की योजना को नाकाम कर दिया। मे के खिलाफ रची गई नाकाम साजिश को एक विस्फोटक उपकरण से अंजाम दिया जाना था जिसके तहत आतंकवादियों ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर स्थित मे के निवास के सामने विस्फोट करने की योजना बनाई थी।

थेरेसा मे की हत्या वाली साजिश नाकाम

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का मानना है कि आतंकवादियों की डाउनिंग स्ट्रीट पर विस्फोटक उपकरण के जरिए विस्फोट करने और थेरेसा मे की हत्या करने की योजना थी।

शार्लोट्सविले हिंसा पर ओबामा का ट्वीट बना सबसे पसंदीदा

स्काई के अनुसार, यह साजिश 2017 में रची गई कई योजनाबद्ध हमलों की साजिश में से एक थी जिसे पुलिस और ब्रिटिश सुरक्षा सेवाएं रोकने में सक्षम रहीं।

पाक को चीन का तगड़ा झटका, सड़क निर्माण के रोके फंड

यह मंगलवार रात तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि योजना किस चरण तक पहुंची थी और इस मामले में किसी संदिग्ध को पकड़ा गया है या नहीं।

LIVE TV