‘शुगर फ्री’ बनने के सफर पर निकले युवराज, कर रहे खास काम
मुंबई| फिल्म ‘शुगर फ्री’ में अपने किरदार को निभाने की तैयारी कर रहे अभिनेता युवराज सिंह फिट रहने के लिए शुगर फ्री (शर्करा रहित) डाइट ले रहे हैं। अभिनेता युवराज, विक्की खांडपुर के निर्देशन में बन रही ‘शुगर फ्री’ के लिए आजकल उच्च प्रोटीन वाले आहार का सेवन कर रहे हैं।
युवराज ने अपने बयान में कहा, “इतने प्रतिभावान निर्देशक के साथ काम करना सम्मान की बात है और मैं विक्की के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि वह अलग तरह के शख्स हैं और उन्हें ढेर सारी लघु फिल्मों में काम करने का अनुभव भी है। फिल्म की कहानी बहुत ही प्रासंगिक है। किरदार की तैयारी के लिए मुझे 7-8 किलो वजन कम करना है क्योंकि किरदार में मुझे पतला नजर आना है।”
यह भी पढ़ें: ‘क्वीन’ ने लिया महारानी पद्मावती से बदला, नहीं करेंगी…
यह भी पढ़ें: भरती की शादी से पहले देखें मेहंदी और कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें
उन्होंने कहा कि फिलहाल वह उच्च प्रोटीन और बेहद कम कार्बोहाइड्रेट वाला शुगर फ्री डाइट पर हैं।
फिल्म ‘शुगर फ्री’ में जोया अफरोज भी हैं। इस महीने के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।