‘क्वीन’ ने लिया महारानी पद्मावती से बदला, नहीं करेंगी…
मुंबई। बॉलीवुड ही नहीं आम रिश्तों में भी ,अपनों का तभी पता चलती है जब बुरा वक्त आता है। इन दिनों बॉलीवुड में सबसे बुरा वक्त दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसीली का चल रहा है। फिल्म पद्मावती को सुप्रीम कोर्ट के अलावा अगर किसी का साथ मिला है, तो वह केवल बॉलीवुड है। इनके बीच भी कुछ ऐसी हस्तियां मौजूद हैं, जिन्होंने पद्मावती को समर्थन देने से किनारा कर लिया है।
बीते दिनों पद्मावती के विरोध के चलते भंसाली और दीपिका को कई धमकियां मिल चुकी हैं। इन धमकियों के बाद बॉलीवुड हस्तियों ने पद्मावती को सपोर्ट करना शुरू कर दिया था। पद्मावती को सबसे पहला सपोर्ट देने वाली शबाना आजमी थीं।
शबाना ने ‘दीपिका बचाओ कैम्पेन’ की शुरुआत की थी। इसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियां इस कैम्पेन को सपोर्ट करने लगी थीं। इनमें जया बच्चन, हेमा मालिनी, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, विद्या बालन और प्रियंका चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: आश्का की मेहंदी का तांडव कनेक्शन, ऐसा करने वाली पहली दुल्हन
इन सबके बीच अब एक ऐसा नाम सामने आ गया है, जिसने दीपिका को समर्थन देने से साफ इंकार कर दिया है। यह नाम क्वीन कंगना रानौत का है। हालांकि कंगना का नाम चौंकाने वाला नहीं है। क्योंकि जब कंगना ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था और ऋतिक रोशन को लेकर बयान दिए थे तब किसी ने भी कंगना का साथ नहीं दिया था। जाहिर है कि मौका पड़ने पर कंगना बदला लेने वाला व्यवहार कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: एक पर करम दूसरे पर सितम, सेंसर बोर्ड का ‘पद्मावती’ पर जुल्म!
याद दिला दें, पद्मावती के विरोध में संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण के सिर काटने वाले को 10-10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया था। इतना ही नहीं दीपिका की नाक काटने की भी बात कही गई थी।