दिल्ली टेस्ट : रनों की बारिश पर भारी प्रदूषण, मास्क लगा कर खेल रहे श्रीलंकाई खिलाड़ी
नई दिल्ली| फिरोज शाह कोटला मैदान पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट हीरो की तरह बल्ला भांजने में लगे हुए हैं वहीं प्रदूषण विलेन बन गया है. मैच के दूसरे दिन श्रीलंका टीम विराट कोहली की बैटिंग के आगे कम और प्रदूषण के आगे ज्यादा बेबस नजर आई.
फिरोज शाह कोटला में चल रहा मैच
INDvsSL @ Day 2 : जो डॉन ब्रैडमैन नहीं कर पाए वो कोहली ने कर दिखाया
दिल्ली में पिछले दो दिन से प्रदूषण का लेवल खतरनाक बना हुआ है. इसके डर से श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने चेहरे पर मास्क लगाने का फैसला किया. आलम ये रहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ी ही नहीं बल्कि स्टाफ तक मास्क लगाए दिखा.
कोहली का विराट कारनामा, टेस्ट करियर के 5,000 रन पूरे
बात इससे भी नहीं बनी तो लंच सत्र के बाद श्रीलंका के कप्तान ने प्रदूषण के कारण खेल को रोकने के लिए अंपायर से बात भी की. श्रीलंका के कैप्टन दिनेश चंडीमल ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और मैदान पर खड़े अंपायर से इस पर लंबी बात की. फिलहाल खेल तो नहीं रुका लेकिन दिल्ली में फैला प्रदूषण आगे जरूर खलल डाल सकता है.