VIDEO: हो रही थी अल्लाह की इबादत, मोदी ने निभाई ‘परम्परा’

नई दिल्लीः पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव में बुधवार को चार रैलियों को संबोधित किया। जिनमें तीन सौराष्ट्र में और एक दक्षिण गुजरात के नवसारी में हुई। नवसारी में रैली के दौरान अजान के कारण मोदी ने करीब दो मिनट के लिए अपना भाषण रोक दिया। बीते साल भी पीएम मोदी ने ऐसा ही किया था।

अजान

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और माकपा-कांग्रेस गठजोड़ पर करारा प्रहार करते हुए मोदी पूरे प्रवाह में थे लेकिन अजान के दौरान उन्होंने अचानक अपना भाषण रोक दिया था।

खड़गपुर के जिस बीएनआर मैदान में यह रैली हुई थी वह गोलबाड़ी मस्जिद के पीछे स्थित है। अजान खत्म हो जाने के बाद मोदी ने कहा था कि यह हमारी परंपरा है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, उनके रीति रिवाजों एवं परंपराओं का आदर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : 100 साल पुराना हुआ 1 रुपए का नोट, पहली बार नहीं हुई थी भारत में छपाई

उन्होंने कहा था कि हमारे अंदर सम्मान की भावना होनी चाहिए ताकि भारत की एकता बनी रहे।’ उसके बाद प्रधानमंत्री ने रैली में 20 मिनट और भाषण दिया। रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

मार्च 2016 में आयोजित पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभास्थल के नजदीक एक मस्जिद से अजान के दौरान कुछ देर के लिए रूक गए थे।

LIVE TV