चूचा और हनी की दोस्‍ती के नाम लॉन्‍च हुआ फुकरे रिटनर्स का नया गाना

फुकरे रिटनर्स का चौथा गानामुंबई। फिल्‍म ‘फुकरे रिटनर्स’ का नया गाना लॉन्‍च हुआ है। फिल्म फुकरे रिटनर्स का चौथा गाना ‘तू मेरा भाई नहीं है’ चूचा और हनी की दोस्‍ती को डेडिकेट किया गया है। जूकबॉक्स में गाने का ऑडियो उतना प्रभावी नहीं लगा था जितना इसका वीडियो है।

चौथे गाने का वीडियो बहुत मस्‍त है। ‘तू मेरा भाई नहीं है’ गाने को वरूण शर्मा और पुलकित सम्राट पर फिल्‍माया गया है। इससे पहले फिल्म के तीन गाने ‘महबूबा’, ‘पह गया खलारा’ और ‘इश्‍क दे फनियार’ लॉन्‍च हो चुके हैं।

फिल्म के चौथे गाने को गंधर्व सचदेव ने गाया है। इस गाने में रफ्तार ने रैप दिया है। गाने के बोल सत्‍या खरे ने लिखे है। वहीं रैप के बोल खुद रफ्तार ने लिखे हैं।

यह भी पढ़ें:  Video : पति के साथ बिना कपड़ों के ऐसा करती नजर आईं सनी लियोनी

चौथे गाने की रिलीज से पहले ही सलमान खान इसकी काफी तारीफ कर चुके हैं। कुछ दिन पहले फुकरों की स्‍टार कास्‍ट ने सलमान के साथ एक तस्‍वीर शेयर की थी। वह तस्‍वी फुकरे रिटनर्स के सेट की थी। सलमान ने सेट पर पहुंच कर सबको सरप्राइज कर दिया था। वहां जब फुकरों ने भाईजान को फिल्म का नया गाना सुनाया तो सलमान इनसे बहुत प्रभावित हो गए थे।

यह भी पढ़ें:  ‘पद्मावती’ के बयानों पर पार्टी ने भेजा नोटिस, तो नेता ने दे दिया इस्‍तीफा

बता दें, पद्मावती की रिलीज डेट टलने के फिल्म फुकरें रिटनर्स ने अपनी रिलीज डेट बदल दी थी। 15 दिसंबर को रिलज होने वाली यह फिल्म अब 8 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है।

 

 

LIVE TV