Video : पति के साथ बिना कपड़ों के ऐसा करती नजर आईं सनी लियोनी

मुंबई। सोशल मीडिया पर एक्‍टिव सनी लियोनी हमेशा से अपने इमोशन और एक्‍टिविटी शेयर करती रही हैं। कुछ दिन पहले ही सनी के दो वीडियो बुरी तरह वायरल हुए थे। अब सनी लियोनी का नया वीडियो सामने आया है। इस सिर्फ वीडियो ही नहीं पति डेनियल वेबर के साथ बिना कपड़ों के सनी लियोनी की तस्‍वीर भी वायरल हो रही है।

लंबे अर्से बाद बिना कपड़ों के सनी लियोनी की तस्‍वीर देखने को मिली है। सिर्फ सनी ही नहीं तस्‍वीर में डेनियल भी बिना कपड़ों के नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO : पुनीश और बंदगी के प्यार को लगी नजर, लव बर्ड ने किया ब्रेकअप

बता दें, बिना कपड़ो के सनी लियोनी और डेनियल की तस्‍वीर और वीडियो पेटा के कैमपेन के लिए है। दोनों ने पेटा के कैमपेन के लिए ऐसा फोटोशूट कराया है। सनी और डेनियल की ब्लैक-व्हाइट तस्वीर ‘इंक, नॉट मिंक!’ की टैगलाइन के साथ शेयर की गई है।

यह भी पढ़ें: तीन दिन बाद टाइगर और जोया करेंगे ‘दिल दियां गल्लां’, देखें नई तस्‍वीरें

सनी और डेनियल से पहले कई सेलिब्रिटीज पेटा के लिए ऐसे बोल्‍ड फोटोशूट करा चुके हैं। इनके अलावा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई मेल और फीमेल स्‍टार्स पेटा के लिए बोल्‍ड और बिना कपड़ों वाला फोटोशूट करा चुके हैं।

सनी के फिल्मी करियर की बात करें तो बता दें, दो दिन बाद सनी की फिल्म तेरा इंतजार रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके अपोजिट अरबाज खान हैं।

LIVE TV