‘पद्मावती’ के बयानों पर पार्टी ने भेजा नोटिस, तो नेता ने दे दिया इस्‍तीफा

सूरजपाल अम्मूमुंबई। फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध हर दिन नया मोड़ ले रहा है। ‘पद्मावती’ को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हरियाणा के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक, सूरजपाल ने व्‍हाट्सऐप पर स्‍तीफा दिया है।

सूरजपाल बीते कुछ दिनों में फिल्‍म पद्मावती पर कई आपत्‍तिजनक टिप्‍पणी कर चुके हैं। सूरजपाल ने भंसाली और दीपिका पादुकोण के सिर काटने पर दस करोड़ रुपये का ऐलान भी किया था। इतना ही नहीं एक बयान में वह रणवीर सिंह की टांगे काटने की बात भी कह चुके हैं।

इन सभी विवादित बयानों के बाद भाजपा की ओर से उन्हें एक कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। खबरों के मुताबिक, उस नोटिस को अपना अपमान समझते हुए सूरजपाल ने पार्टी में अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Video : पति के साथ बिना कपड़ों के ऐसा करती नजर आईं सनी लियोनी

सूरजपाल के मुताबिक, ‘अब मुझे यह महसूस हो रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी को अब समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की व पदाधिकारियों की आवश्यकता नहीं रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के इर्दगिर्द कुछ अवांछित लोगों का एक समूह है जो उन्हें भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से पिछले तीन सालों से दूर कर रहा है। भगवान उन्हें सदबुद्धि प्रदान करें। मुझे उम्मीद है आप मेरे इस मैसेज को ही मेरे द्वारा दिये जा रहे, अपने पद से इस्तीफ़े को ही मेरा पत्र समझेंगे ओर मंजूर करेंगे।’

यह भी पढ़ें: तीन दिन बाद टाइगर और जोया करेंगे ‘दिल दियां गल्लां’, देखें नई तस्‍वीरें

सूरजपाल ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि, ‘सीएम मनोहर लाल जी द्वारा किए गए व्यवहार से मैं मन से व्यथित हूं। सगंठन ने जो सम्मान व पद आपने मुझे दिया ओर सगंठन ने जो भी कार्य मुझे दिया वो मैंने दिल से किया।’

सूरजपाल अम्मू ने केवल अपने पद से इस्‍तीफा दिया है। पार्टी से कार्यकर्ता के तौर पर हमेशा जुड़े रखेंगे।

इस्तीफे के बाद भी सूरजपाल ने बयानों की बाण छोड़ना बंद नहीं किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बयान के जरिए फारूख अब्दुल्ला को लाल चौक में थप्पड़ मारने की इच्छा जाहिर कर दी है। उन्होंने फारूख अब्दुल्ला को खुली चुनौती दी है।

 

 

LIVE TV