तीन दिन बाद टाइगर और जोया करेंगे ‘दिल दियां गल्लां’, देखें नई तस्वीरें
मुंबई। ‘टाइगर जिंदा है’ के दूसरे गाने की नई तस्वीरें सामने आई हैं। नई तस्वीरों के साथ ही गाने की रिलीज डेट भी आउट हो गई है। बीते दिन फिल्म के दूसरे गाने का नाम और तस्वीर देखने को मिली थी। हालांकि उस तस्वीर के साथ रिलीज डेट की कोई खबर सामने नहीं आई थी।
फिल्म टाइगर जिंदा है का दूसरा गाना ‘दिल दियां गल्लां’ तीन दिन बाद यानी 2 दिसंबर को लॉन्च होगा। आज फिल्म के दूसरे गाने की दो नई तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी है।
यह भी पढ़ें: ‘फिरंगी’ की रिलीज से पहले कपिल का प्यार हुआ पराया, सामने आईं शादी की तस्वीरें
तस्वीरों के साथ ही गाने की लोकेशन का भी जिक्र किया गया है। फिल्म का दूसरा गाना ‘दिल दियां गल्लां’ ऑस्ट्रिया में शूट किया गया है। पहले गाने की तरह दूसरे गाने की तस्वीरें मेकर्स के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पद्मावती’ के विरोध में निकाली गई भंसाली की शवयात्रा
इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ लॉन्च हो चुका है। अबतक गाने की तीन तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का दूसरा गाना जबरदस्त रोमांटिक ट्रैक होने वाला है। दूसरे गाने का म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
दूसरे गाने की पहली तस्वीर आपको फिल्म की उन तस्वीरों की याद दिलाती जो टाइगर जिंदा है कि शूटिंग के दौरान शेयर की गई थी। तस्वीरों में दोनों बेहद प्यारे लगे हैं। अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
.@BeingSalmanKhan & #KatrinaKaif set Austria on fire with their chemistry! #DilDiyanGallan coming out on 2nd December @tigerzindahai | @yrfmusic | @aliabbaszafar pic.twitter.com/FSMPCRvC5C
— Yash Raj Films (@yrf) November 29, 2017
Their story needs no introduction, it just needs ♥ #DilDiyanGallan SONG OUT ON 2nd December. @BeingSalmanKhan | #KatrinaKaif | #TigerZoya | @aliabbaszafar | @TigerZindaHai | @yrfmusic pic.twitter.com/8QpbzLfNde
— Yash Raj Films (@yrf) November 29, 2017