‘फिरंगी’ की रिलीज से पहले कपिल का प्‍यार हुआ पराया, सामने आईं शादी की तस्‍वीरें

इशि‍ता और वत्सल की शादीमुंबई। कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म दो दिन बाद ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है। कई बार रिलीज डेट बदलने के बाद आखिरकार फिरंगी 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इन दिनों कपिल भी अपनी फिल्म के प्रोमोशन में जुटे हुए है। ‘फिरंगी’ की रिलीज से पहले कपिल को झटका लगा है। कपिल के प्‍यार की किसी और से शादी हो गई है।

कपिल के प्यार से मतलब गिन्‍नी चतरथ नहीं उनका ऑनस्‍क्रीन प्‍यार इशिता दत्‍ता हैं। फिल्म फिरंगी में कपिल के अपोजिट इशिता दत्‍ता हैं। बीते दिन इशिता ने मुंबई के इस्‍कॉन टेम्‍पल में एक्‍टर वत्‍सल सेठ से शादी कर ली है। इशि‍ता और वत्‍सल की शादी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायल होने लगी हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में आकाश और अर्शी ने किया पानी वाला डांस

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, इशि‍ता और वत्‍सल दोनों ने ही अपना बॉलीवुड डेब्‍यू अजय देवगन की फिल्म से किया था। एक ओर जहां वत्‍सल ने ‘टारजन द वंडर कार’ से बॉलरवुड से डेब्‍यू किया था। वहीं इशिता ने फिल्म ‘दृश्‍यम’ में अजय की बेटी का किरदार निभाकर बॉलीवुड में पहला कदम रखा था।

 यह भी पढ़ें: ‘पोरस’ में रेप सीन से होगी समीक्षा की सॉलिड एंट्री, तस्वीरों ने मचाया बवाल  

इशि‍ता और वत्सल की शादी में कई फिलमी हस्‍तियों ने शिरकत की थी। इसमें से एक नाम देवगन परिवार का भी है। इनके अलावा बॉबी देओल, सोहेल खान भी दोनों की शादी में पहुंचे थे। हालांकि को-स्‍टार होने के नाते शादी में कपिल शर्मा की गैरमौजूदगी सवालों के घेरे में है।

वत्‍सल इन दिनों सोनी चैनल के शो हांसिल में नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

इशि‍ता और वत्सल की शादी

इशि‍ता और वत्सल की शादी

इशि‍ता और वत्सल की शादी

 

LIVE TV