जीईएस 2017: सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- ‘महिला सशक्तिकरण से ही संभव होगा देश का विकास’

जीईएस 2017हैदराबाद। ग्लोबल उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और सलाहकार इवकांका ट्रम्प पहुँच चुके है। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शिरकत कर रही है।

शिखर सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के रिश्ते और भी बेहतर और मजबूत होंगे। साथ ही वैश्विक शांति एवं समृद्धि में योगदान होगा।

पीएम मोदी ने सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि हमने आधार बनाया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल डाटाबेस है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा जो भी समय से आगे का सोचेंगे उन्हें दुनिया पागल ही समझेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमने कई बेकार कानून हटाकर भारत में कारोबार करना आसाना बनाया। उन्होंने कहा कि अटल इनोवेशन मिशन भी हमने लॉन्च किया। जिससे डिजिटल ट्रांसजेक्शन को बढ़ावा दिया जा सके।

 

समारोह में इवांका ने अपना भाषण करते हुए कहा कि हैदराबाद इनोवेशन हब के रूप में पूरी दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है, उन्होंने भव्य स्वागत करने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

इवांका ने पीएम का जिक्र करते हुए कहा कि चाय बेचने से लेकर पीएम बनने का सफर अविश्वसनीय है। इवांका ने मोदी सरकार के विकास कार्यो की तारीफ की। इवांका ने भारत के चंद्रयान और मंगल मिशन का भी जिक्र किया और कहा कि इन क्षेत्रों में भारत की उपलब्धि काबिले तारीफ है।

कार्यक्रम में पहुंची इवांका का पीएम मोदी ने स्वागत किया। दोनों के बीच बैठक हुई। मोदी ने इस बैठक में इवांका और अमेरिका के प्रतिनिधियों को भारत द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

LIVE TV