जल्द ही पिता बनेंगे ये मशहूर सिंगर, शेयर की तस्वीर
लॉस एंजेलिस : गायक रे जे और उनकी पत्नी प्रिंसेज लव जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉ को डॉट यूके’ के मुताबिक, रे जे (36) ने सोमवार को टॉक शो ‘द रीयल’ में इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा, “प्रिंसेज और मैं बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं नर्वस और साथ ही उत्साहित भी हूं। आखिरकार ऐसा होने जा रहा है। मेरा पहला बच्चा।”
यह भी पढ़ें : विक्रम भट्ट की नई वेब सीरीज में होगा ‘तंत्र’ का माया जाल
दोनों ने इंस्टाग्राम पर प्रिसेंज के बेबी बंप की तस्वीर भी साझा की।