‘किंगमेकर’ को झटके से बौखलाए तेजप्रताप, कहा- मोदी की खाल खींच देंगे
नई दिल्ली। लालू यादव की सुरक्षा घटाए जाने के बाद से उनके बेटे तेज प्रताप का गुस्सा सातंवे आसमान पहुंच चुका है। सुशील यादव के बाद तेज प्रताप ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है और साथ ही उन्हें धमकी भी दी है।
जब तेज प्रताप से लालू की सुरक्षा घटाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना होता है, लालू जी भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं, ऐसे में सुरक्षा वापस लेना हत्या कराने की साजिश है, हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे।
गुजरात के रण में उतरे मोदी, कहा- लिख कर ले लो मिलेंगी 151 सीटें
बता दें कि इससे पहले भी तेज प्रताप ने लालू की सुरक्षा घटाए जाने के मुद्दे पर ट्वीट किया कर लिखा था कि आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के सुरक्षा के साथ खिलवाड़, केन्द्र की गन्दी राजनीति, उनकी हत्या कराने की साजिश, भगवान न करे लेकिन अगर आदरणीय लालू जी को एक खरोच भी आई तो इसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार होंगे’। तेज प्रताप बीजेपी नेताओं में कड़ा हमला बोल रहे हैं।
आधार पर राहत : याचिका पर अगले सप्ताह विचार कर सकता है SC
पीएम मोदी से पहले तेज प्रताप ने सुशील मोदी को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी को उनके घर में घुसकर मारेंगे।