सनी लियोनी के साथ टीम मेंबर ने की ऐसी हरकत, वीडियो हो रहा वायरल

सनी का एक और वीडियोमुंबई। सनी लियोनी फिल्मों से ज्‍यादा वीडियो के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। सोशल मीडिया पर सनी काफी एक्‍टिव रहती हैं। वह तस्‍वीर और वीडियो के जरिए अपनी सभी एक्‍टिविटी फैंस के साथ शेयर करती र‍हती हैं। हाल ही में सनी का एक और वीडियो देखने को मिला है। हालांकि ये वीडियो सनी के फैंस के लिए काफी खतरनाक है। इस वीडियो में सनी के ऊपर सांप गिरता हुआ नजर आया है।

सनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरा इंतजार’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। हाल ही में सनी बिग बॉस के सेट पर भी अरबाज खान के साथ पहुंची थीं। इस सबके बीच सनी ने खुद अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी डरी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: जानिए अर्जुन रामपाल का सुपरमॉडल से बेहतरीन एक्टर बनने का सफर

यह भी पढ़ें: फिर वायरल हुई रणबीर कपूर की तस्‍वीर, हो रही बातें …

वीडियो में सनी के ऊपर एक टीम मेंबर रजिनी सांप उालतें हुए दिखे हैं। रजनी जब सनी के ऊपर सांप डालते हैं तो शुरुआत में सनी को एहसास नहीं होता है लेकिन जैसे ही सनी ध्‍यान देती हैं तब वो बहुत बुरी तरह डर जाती हैं। सांप को झटकते हुए वह रजनी के पीछे भागती हैं।

वीडियो देखकर सांप असली लगता है। हालांकि यह स्पष्‍ट नहीं हो पाया है कि सांप असली है।

My team played a prank on me on set!! @sunnyrajani @tomasmoucka mofos!!!!!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Nov 25, 2017 at 4:46am PST

LIVE TV