फिर वायरल हुई रणबीर कपूर की तस्‍वीर, हो रही बातें …

रणबीर का नया लुकमुंबई। रणबीर कपूर अक्‍सर अपनी वायरल तस्‍वीरों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। एक बार फिर उनके साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। हाल ही में रणबीर की एक तस्‍वीर वायरल होना शुरू हो गई है। इस तस्‍वीर में रणबीर का नया लुक देखने को मिला है।

बीते कुछ समय से रणबीर के कई लुक दिखें हैं। रणबीर के सभी लुक उनकी अपकमिंग फिल्‍म संजय दत्त की बायोपिक को लेकर थे। खबरों के मुताबिक ये तस्‍वीर भी इसी बायोपिक के लिए है। इस तस्‍वीर में रणबीर फ्रेंच दाढ़ी में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के सेट पर पहुंची ‘रेस-3’ की टीम

इससे पहले संजय दत्‍त के लु‍क में रणबीर की कई तस्‍वीरें सामने आ चुकी हैं। सभी तस्‍वीरों में रणबीर हूबहू संजय दत्‍त जैसे दिखे हैं। रणबीर की नई तस्‍वीर संजय दत्‍त की फिल्‍म कांटे वाले लुक की याद दिला रहा है।

यह भी पढ़ें: फिरंगी के बाद हॉलीवुड में होगा कॉमेडी के किंग का जलवा

रणवीर लंबे समय से संजय दत्‍त की बायोपिक की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। अभी तक फिल्‍म का नाम तय नहीं हुआ है। सिर्फ की तस्‍वीरें ही नहीं फिल्‍म के सेट से भी कई तस्‍वीरें सामने आ चुकी हैं।

 

 

LIVE TV