भंसाली के समर्थन में आईं ममता, कहा- कोई नहीं तो हम दिखाएंगे पद्मावती
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर चल रहे विवाद के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है। दरअसल मौका था इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 का जहां ममता बनर्जी भी पहुंची थी। इस सत्र के दौरान ममता ने फिल्म पद्मावती पर कहा कि अगर संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती को कहीं प्रदर्शित नहीं कर सकते, तो हम उनका स्वागत करते हैं। बंगाल हमेशा उनका स्वागत करेगा। भंसाली यहां अपना प्रीमियर लॉन्च कर सकते हैं। बंगाल पाकिस्तानी कलाकारों और गायकों के लिए भी खुला है। रचनात्मक लोगों की कोई सीमा नहीं होती है।
ममता ने आगे कहा कि देश में किसी तरह का कोऑपरेटिव फेडरलिज्म नहीं है। देश में एक तरह की सुपर इमरजेंसी चल रही है। बीते कई वर्षों से केन्द्र सरकार ने पूर्व और पश्चिम के राज्यों में भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पश्चिम के राज्यों को अधिक इंफ्रा देने का काम करती है वहीं पश्चिम बंगाल को छोटी-छोटी चीजों के लिए केन्द्र से भीख मांगनी पड़ती है।
गुजरात चुनाव: राहुल गांधी के मंच पर चढ़ा BJP नेता, कहा- मरते दम तक भाजपा में रहूंगा
इतना ही नही ममता का कहना है कि केन्द्र सरकार ने पूर्व और पश्चिम के राज्यों में भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पश्चिम के राज्यों को अधिक इंफ्रा देने का काम करती है वहीं पश्चिम बंगाल को हर एक चीज के लिए भीख मांगनी पड़ती है।
ममता ने बताया कि जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत दौरे पर थी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वह भी मुलाकात में मौजूद थीं। ममता के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान बांग्लादेश की पीएम उनसे बात कर रहीं थी लेकिन खुद प्रधानमंत्री मोदी उन्हें मुलाकात के दौरान इग्नोर कर रहे थे। हालांकि ममता ने कहा कि उनका नरेन्द्र मोदी के साथ कोई निजी मतभेद नहीं है।