नई दिल्ली| गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर आजमाइश अपने चरम पर है. एक तरफ भाजपा अपना किला बचाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने चौथे दौर का चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.
विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे हैं राहुल
इसी सिलसिले में शुक्रवार को राहुल गांधी ने पोरबंदर में एक जनसभा की. राहुल मंच पर अपना भाषण दे ही रहे थे कि वहां एक अजब वाकया हो गया. जिसके बाद राहुल की ये रैली चर्चा का विषय बनी हुई है.
ख़बरों के मुताबिक़, जब राहुल अपना भाषण दे रहे थे तभी एक शख्स मंच पर जबरदस्ती चढ़ गया. भरत मोदी नाम का यह शख्स बीजेपी का नेता बताया जा रहा है. उसने मंच से ही कहा कि वह सिर्फ अपनी समस्याओं से राहुल को परिचित कराने आया है. वह भाजपा के साथ है और मरते दम तक रहेगा.
इसके बाद आनन-फानन में इस शख्स को मंच से उतारा गया.