गुजरात चुनावः पहले चरण के लिए BJP ने जारी की आखिरी सूची

गुजरात विधानसभा चुनावनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही भाजपा ने गुजरात चुनाव के पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि सोमवार को बीजेपी ने अपनी तीसरी सूचि में 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावती से आपत्तिजनक सीन हटाने से किया इंकार

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में दो चरणों में 9 एवं 14 दिसंबर को मतदान होना है। पहले चरण यानि 9 दिसंबर को 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों और दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीटें शामिल हैं। पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन की अंतिम तारीख है। इस बार बीजेपी ने पीयूष देसाई को दोबारा से नवसारी सीट से उम्मीदवार बनाया है।

पहले चरण में 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों और दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ की जाएगी।

7 साल की बच्ची, चला 15 दिन इलाज, मरने के बाद बनाया 16 लाख का बिल

सोमवार को जारी हुई बीजेपी की तीसरी लिस्ट में जिसमें पूर्व मंत्री सौरभ पटेल को बोटाड और पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रमुख आर सी फालदु को जामनगर दक्षिण सीट टिकट दिया गया है। तीसरी सूची में पार्टी ने तीन मंत्रियों समेत 16 वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया है। जिन मंत्रियों को टिकट नहीं दिया गया है, उनमें ध्रांग्रध्रा के विधायक जयंती कवाडिया, सावरकंडला के वल्लभ वघासिया और कातारगाम के विधायक नानू वनानी शामिल हैं। कवाडिया ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं और पार्टी को मजबूत बनाने का काम करने को इच्छुक हैं।

LIVE TV