बस पूरी करनी होगी ये आसान शर्त और रिलीज हो जाएगी पद्मावती

पद्मावती की रिलीज डेटमुंबई : फिल्म पद्मावती को लेकर रोज नए विवाद होते रहते हैं. रोज कोई नई समस्या सामने आ जाती है. पद्मावती की रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद अब संजय लीला भंसाली के लिए एक खुशखबरी है. करणी सेना ने ऐसा ऐलान किया है, जो संजय और फिल्म के लिए काफी राहत ला सकती है.

करणी सेना ने एक शर्त रखी है, जिसे पूरा करने के बाद बिना किसी विरोध के यह फिल्म रिलीज हो सकती है. फिल्म की शुरूआत से ही करणी सेना इसका विरोध कर रही है. उन्होंने धमकी दी है कि जिस भी थिएटर में फिल्म दिखाई जाएगी, उसे वो जला देंगे.

राजपूत करणी सेना की ओर से बनाए गए एक वीडियो में महिपाल सिंह मकराना ने कहा था- ‘राजपूतों ने कभी औरतों पर हाथ नहीं उठाया. लेकिन जरूरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वही करेंगे जो लक्ष्मण ने शूर्पणखा के साथ किया था.’

फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर से आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन यूपी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजपूत करणी सेना के चीफ लोकेंद सिंह ने कहा था कि ‘यदि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई तो लाखों लोग इसके विरोध में जमा होंगे. हमारे पूर्वजों ने खून से इतिहास लिखा है. हम किसी को इस पर कालिख नहीं पोतने देंगे. हम 1 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान करेंगे ‘भंसाली की फिल्म पद्मावती के खिलाफ खून से लिखी चिट्ठी हर डीएम और सिनेमाघर के मालिक को भेजी जाएगी. राजपूत समाज हर हार में सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज होने से रोकेगा’.

यह भी पढे़ंः #BB11: बेनाफ्शा ने प्रियांक के साथ रिश्ते को दिया नाम, जानकर उड़ जाएंगे होश

करणी सेना ने एक आसान शर्त रखी है. करणी सेना के नेता करण सिंह राठौड़ ने कहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले मेवाड़ के महाराजा फिल्म देखकर अगर उस पर आपत्ति नहीं जताते हैं तो करणी सेना फिल्म का विरोध ना करने की बात पर विचार कर सकती है.

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म पद्मावती को स्थगित किया गया है. अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है.

 

LIVE TV