बच्चा बना हैवान, मां को कुल्हाड़ी से काट डाला

कुल्हाड़ीगोंडा (उप्र)।  दिमाग से कमजोर एक कलयुगी बेटे ने अपनी 75 साल की मां के साथ वो किया जिसे सुन कर आप की भी रूह कांप जाएगी। दरअसल एक 40 साल के बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर पूरी रात मां के शव के पास बैठे रहा।

वहीं जब शनिवार सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला तो मां के बड़े बेटे ने गांव वालों के सामने दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर का नजारें ने सबको चौंका दिया। यह मामला गोंडा जनपद के इटियाथोक कोतवाली के नरोरा भरार्पुर गांव का है। जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फरार हो गया।

वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि आरोपी बेटा भगवानदीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला के शव(रामकली) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी का दिमाग मानसिक रूप से कमजोर  है। भगवानदीन ने मां(रामकली) को शुक्रवार की शाम कुल्हाड़ी से प्रहार करके मौत के घाट पहुंचाया था।

बता दें कि हादसे के वक्त घरवाले किसी धार्मिक कार्यक्रम में गए हुए थे और जब शनिवार सुबह वो वहां से लौटे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। आरोपी भगवानदीन वहां से भाग गया। शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिवार सहित आसपास के लोगों से जानकारी लेनी शुरू की।

उसी समय भगवानदीन भी वहां हाथ में कुल्हाड़ी लिए पहुंच गया जहां मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और कोतवाली घसीट ले गई। कोतवाली प्रभारी डी.पी. सिंह का कहना है कि मुख्य आरोपी भगवानदीन को गिरफ्तार कर भाई रामराज की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

LIVE TV