‘बुलबुल’ का चुलबुला ट्रेलर लॉन्‍च, दिखा दिव्‍या का अलग अंदाज

बुलबुलमुंबई। दिव्‍या खोसला कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बुलबुल’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया है। बीते दिन फिलम का टीजर सामने आया था। बुलबुल के ट्रेलर में दिव्‍या लीड किरदार में नजर आई हैं। टीजर और ट्रेलर दोनों में ही दिव्‍यू सुपरक्‍यूट लगी हैं।

दिव्‍या लंबे समय बाद किसी फिल्म में लीड किरदार निभाने वाली हैं। इससे पहले वह गानों और एल्‍बम में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा दिव्‍या अपनी फिल्‍म यारियां की प्रोड्यूसर के तौर पर जानी जाती हैं। फिल्‍म यारियां ने दिव्‍या के रियर को नई दिशा दी थी।

यह भी पढ़ें:  Movie Review : ‘तुम्हारी सुलु’ है ही कमाल

यह भी पढ़ें:  रिलीज हुई 6 फिल्में पर दर्शक नहीं देख पाएंगे ये फिल्म

बुलबुल की बात करें तो बता दें, यह एक शॉर्ट फिल्म है। इसे यूट्यूब पर लॉन्‍च किया जाएगा। बुलबुल की स्‍टोरी स्‍वर्गीय कुंदन शाह ने लिखी थी। बुलबुल को आशीश पांडा ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्म बुलबुल के किरदार में नजर आई दिव्‍या काफी चुलबुली और झल्‍ली बनी हैं। शॉर्ट फिल्‍म ‘बुलबुल’ 7 दिसंबर को रिलीज होगी।

 

 

LIVE TV