बेकरारी बढ़ा रही सलमान और कटरीना के पहले गाने की तस्‍वीर

टाइगर जिंदा है के गानेमुंबई। ‘टाइगर जिंदा है’ के पहले गाने की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं है। दिन पर दिन फिल्म के मेकर्स गाने का इंतजार कर रहे दर्शकों को तड़पा रहे हैं। बीते कुछ दिनों से लगातार गाने की कई तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। मेकर्स ने लगातार तीसरे दिन गाने की एक और तस्‍वीर शेयर की है।

सोशल मीडिया पर टाइगर जिंदा है के गाने की पांचवीं तस्‍वीर शेयर की गई है। पांचवीं तस्‍वीर में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ साथ नजर आए हैं। अबतक गाने की पांच तस्‍वीरें सामने आई हैं। सभी तस्‍वीरों को #SwagSeSwagat coming soon. कैपशन के साथ शेयर किया गया है।

शेयर की गई इन तस्‍वीरों के माध्‍यम से साफ जाहिर हो गया है कि फिल्‍म के पहले गाने में सलमान और कटरीना है ‘स्‍वैग वाला रोमांस’ देखने को मिलेगा।

सलमान और कटरीना की साथ वाली तस्‍वीरों के अलावा कटरीना की सोलो तस्‍वीरें भी शेयर की जा चुकी हैं। बीते दिन सामने आई कटरीना की हॉट तस्‍वीर ने दर्शकों के इंतजार की आग को और भड़काने का काम किया था।

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल के बाद अब उनके कोच पर बनेगी बायोपिक

मेकर्स की ओर से कटरीना की कुछ तस्‍वीरें शेयर की गई थीं। ये सभी तस्‍वीरें फिल्म के पहले गाने का हिस्‍सा हैं। सभी तस्‍वीरों में कटरीना बेहद हॉट लगी हैं। पर्दे पर सलमान और कटरीना 5 साल बाद साथ वापसी कर रहे हैं। फिल्म में दोनों के किरदार टाइगर और ज़ोया का स्‍वैग जितना ट्रेलर में देखने को मिला है उससे ज्‍यादा पहले गाने में नजर आने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘बोस’ को करीब से देखने के लिए मोदी को मिला इनविटेशन

ट्रेलर की धमाकेदार सक्‍सेस के बाद फिल्‍म के मेकर्स का ध्‍यान ‘टाइगर जिंदा है’ की म्‍यूजिक एल्‍बम पर लगा हुआ है।

बता दें, ‍फिल्म के ट्रेलर ने लॉन्‍चिंग के 24 घंटे अंदर ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था। टाइगर जिंदा है के ट्रेलर के नाम सबसे ज्‍यादा देखे जाने और पसंद किए जाने वाले ट्रेलर का रिकॉर्ड है।

 

 

LIVE TV