सरकारी पैसे के ‘दुरुपयोग’ का अनोखा मामला, माजरा देख अधिकारी भी हंस पड़े
भोपाल। सरकारी पैसे के दुरुपयोग के मामले तो अक्सर लोगों ने सुना होगा। लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसे जानकर अधिकारी गुस्सा तो हुए लेकिन उस पर उनकी हंसी हावी हो गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिवपुर जिले में एक शख्स को फंड जारी किया गया। उसके अकाउंट में स्कीम की पहली किश्त बैंक ने भेज भी दी। लेकिन पहली किश्त मिलते ही अचानक शंकर गायब हो गया। उसने उस रकम को उड़ा दिया।
यह भी पढ़ें : जबरदस्त ऑफर : ट्रेन के जनरल किराए में बुक कराएं हवाई टिकट
मामला अधिकारियों की नजर में तब आया जब अधिकारी स्वच्छ शौचालय और आवास योजना की समीक्षा बैठक कर रहे थे। खिरखिरी पंचायत के सचिव राजेंद्र गुर्जर शंकर से जाकर मिले।
उन्होंने शंकर से बात की तो उसने कहा कि उसे घर के लिए घरवाली की जरूरत है। घरवाली से ही उसका घर पूरा होगा। उसने पहली किश्त की रकम घरवाली ढूंढने पर खर्च कर दी है। यह सुनकर अधिकारी वहां से वापस आए।
अधिकारी ने बताया कि वह शंकर के गांव जाकर उससे मिले। उसके जवाब ने उन्हें अचंभित कर दिया। उन्हें गुस्सा भी आ रहा था और हंसी भी आ रही थी। गुस्सा बहुत था लेकिन हंसी गुस्से पर हावी हो रही थी।