जबरदस्त ऑफर : ट्रेन के जनरल किराए में बुक कराएं हवाई टिकट
नई दिल्ली। भारत के बढ़ते बाजार में कोई भी कंपनी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने में पीछे नहीं रहना चाहती। इसके लिए कंपनी जबरदस्त ऑफर भी लाती है। एयर एशिया ऐसा ही एक जबरा ऑफर लाई है। एयर एशिया ने घरेलू उड़ानों के लिए महज 99 रुपये के बेस फेयर का ऑफर दिया है।
एयर एशिया ने घरेलू उड़ानों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 444 रुपये बेस फेयर पर टिकट ऑफर किया है। डिस्काउंट सेल की शुरुआत आज रात साढ़े नौ बजे से शुरू होगी। यह सेल 19 नवंबर तक चलेगी। इस ऑफर के तहत यात्री मई 2018 से जनवरी 2019 के बीच यात्रा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कावासाकी ने लांच की धाकड़ फीचर्स से लैस निंजा 650 KRT
1000 रुपये का डिस्काउंट भी
मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक के साथ एयर एशिया ने हाथ मिलाया है। मोबिक्विक से टिकट बुक करने पर 1000 रुपये की बचत भी होगी।
इन घरेलू रूट पर है ऑफर
डिस्काउंटेड टिकट में बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता, नई दिल्ली, गोवा समेत कुछ अन्य शहरों के लिए ऑफर होगा।
यह भी पढ़ें : सैमसंग ने लांच किया ‘एक्सिनोस 9810’ चिपसेट, जानिए क्या है खास
मलेशिया जाने पर बेस फेयर जीरो
एयर एशिया इंडिया के एमडी और सीईओ अमर अबरोल के मुताबिक कोलकाता से मलेशिया के जोहर बाहरु तक यात्रा करने वालों के लिए बेस फेयर जीरो रहेगा। यानि इस यात्रा के लिए सिर्फ टैक्स देना होगा। टिकट में बेस फेयर के अलावा फ्यूल सरचार्ज, एयरपोर्ट फीस, टैक्स और अन्य कुछ चार्ज भी होते हैं। कंपनी का यह प्रमोशनल ऑफर है।
इन इंटरनेशनल रूट पर ऑफर
इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में तिरुचिरापल्ली, कोच्चि, दिल्ली, भुवनेश्वर और जयपुर से कुआलालम्पुर, मुंबई और कोलकाता से बाली के लिए और जयपुर, कोलकाता, कोच्चि, चेन्नई और बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए टिकट बुक किया जा सकता है।