फैंस के लिए स्पेशल रहा आज का दिन, गाने के बाद ‘पद्मावती’ का नया पोस्‍टर लॉन्‍च

पद्मावती के फैंसमुंबई। पद्मावती के फैंस के लिए आज का दिन बहुत स्‍पेशल साबित हो रहा है। फिल्‍म का दूसरा गाना रिलीज होने के बाद आज ही फिल्म का एक और पोस्‍टर भी रिलीज कर दिया गया है। बीते दो दिन जहां नए पोस्‍टर पर रानी पद्मावती और महारावल रतन सिंह नजर आए थे। वहीं लॉन्‍च हुए एक और पोस्‍टर पर फिल्‍म के तीसरे किरदार का जलवा छा गया है।

फिल्म पद्मावती का नया पोस्‍टर लॉन्‍च किया गया है। इस पोस्‍टर में आलाउद्दी सिलजी सिंहासन पर बैठा हुआ है। नए पोस्‍टर में भी रणवीर सिंह का लुक काफी भयंकर है। हालांकि शुरुआती दो पोस्‍टर में रणवीर ज्‍यादा खैफनाक लगे थे।

यह भी पढ़ें: #BB11 : प्रियांक पहले हुए घर से बेदखल अब होगी गिरफ्तारी

इसके अलावा आज ही पद्मावती का दूसरा गाना लॉन्‍च हुआ है। दूसरे गाने के बोल ‘एक दिल एक जान’ हैं। ‘एक दिल एक जान’ फिल्म का मोस्‍ट रोमांटिक ट्रैक है। फिल्म का दूसरा गाना ‘एक दिल एक जान’ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पर फिल्‍माया गया है।

इस गाने में रानी पद्मावती और महारावल रतन सिंह के बीच के गहरे प्‍यार को दर्शाया गया है। गाने को शिवम पाठक ने गाया है। इसका म्‍यूजिक खुद डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली ने दिया है।

इससे पहले फिलम का एक गाना ‘घूमर’ लॉन्‍च हो चुका है। पहले गाने घूमर का म्‍यूजिक भी संजय लीला भंसाली ने दिया है। ‘एक दिल एक जान’ गाने के कई सीन में नजर आए दीपिका के कॉस्‍ट्यूम पहले भी देखे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  Video: रील नहीं रियल में दिव्‍यांका ने मारा पति विवेक को झन्‍नाटेदार थप्‍पड़

अबतक फिल्म की कई तस्‍वीरें वायरल हो चुकी हैं और कई पोस्‍टर्स भी रिलीज हो चुके हैं। दूसरे गाने में दीपिका के कॉस्‍ट्यूम रिलीज हो चुकी तस्‍वीरों से मेल खाते हैं। गाने में दीपिका और शाहिद के बीच गजब की केमिस्‍ट्री देखने को मिली है।

बीते दिन ही फिल्‍म का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ था। नए पोस्टर में महारावल रतन सिंद के किरदार में शाहिद कपूर दिखे थे। दीपिका, शाहिद और रणवीर सिंह स्‍टारर यह फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म पद्मावती देश ही नहीं विदेश में भी रिलीज की जाएगी। साथ ही फिल्‍म को 3D में भी रिलीज किया जा रहा है।

 

 

 

LIVE TV