दिल्ली के बाद लखनऊ में जहरीली हवाओं का कहर, एडवाइजरी जारी
लखनऊ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रिपोर्ट में यूपी के कई शेरोन की हवा भी जहरीली पाई गई है। प्रदेशों में नोएडा और मुरादाबाद के बाद लखनऊ की हवा सबसे जहरीली पाई गई है। बता दें कि दिल्ली व एनसीआर के लोग पहले से ही वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। यहां तो जहरीली हवाओं का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि डॉक्टरों ने मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि देश में राजधानी दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा जहरीली हो चुकी है। पिछले एक सफ्ताह से दिल्ली और एनसीआर के लोग जहरीले धुंध से परेशान हैं।
नोटबंदी के बाद साइबर अपराध में हुआ इजाफा, सामने आए साइबर सेल के आंकड़े
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ ने हवा में घुले जहर को सेहत के लिए बेहद गंभीर बताते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। लखनऊ में लालबाग इलाके की हवा बुधवार को सबसे ज्यादा जहरीली रही। यहां शाम के वक्त एयर क्वालिटी इंडेक्स 463 रिकॉर्ड किया गया जो कि नोएडा के औसत एक्यूआई के करीब था।
वैज्ञानिकों का मानना है कि मौसम में आए बदलाव और स्थिर हुई हवा ने पूरे प्रदेश को वायु प्रदूषण और धुंध की चपेट में ला दिया है।वैज्ञानिकों का मानना है कि यह हवा एक सामान्य व्यक्ति को भी लंबे समय तक संपर्क में रहने पर बीमार बना सकती है। इसमें आँखों में जलन और सांस की बीमारी से लेकर उच्च रक्तचाप भी समस्याएं हो सकती हैं।
स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- कालेधन पर नहीं माना था सुप्रीमकोर्ट का ‘फैसला’
ऐसे बचें जहरीली धुंध से
बहार निकलने से पहले N-95 और N99 मास्क पहनकर निकलें। हो सकें तो बहार निकलने से बचें। बाहर व्यायाम करने से अच्छा है घर में ही व्यायाम करें। जितना हो सके तरल पेय प्रदार्थ का सेवन करें।
इसके अलावा इस समय धुंध भी बहुत ज्यादा है, लिहाजा ड्राइव करते समय खास सावधानी बरतें।
नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ में स्कूल बंद
नोएडा, गाजियाबाद और अलीगढ़ में बुधवार को हवा और जहरीली हो गई। जिला प्रशासन ने रविवार तक नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद कर दिया है।