स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- कालेधन पर नहीं माना था सुप्रीमकोर्ट का ‘फैसला’

स्मृति ईरानीलखनऊ। राजधानी के बीजेपी कार्यालय से आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह निर्णय भ्रष्टाचार और कालेधन के खातमें के लिए लिया गया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तो भ्रष्टाचार का एक पर्याय रही है। लगातार पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। पहले 2जी, कामनवेल्थ और कोयले घोटाले की चर्चा दुनिया में होती थी।

‘एंटी ब्लैक मनी डे’ मनाने के बजाए बीजेपी मनाए ‘नोटबंदी माफी दिवस’: मायावती

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काले धन के खिलाफ इस महायज्ञ में सहयोग के लिए हम भाजपा की ओर से राष्‍ट्र के सभी नागरिकों का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान में जनता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार को सुप्रीमकोर्ट ने कालेधन के लिए एसआईटी का गठन का आदेश दिया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे नहीं माना। पीएम मोदी के कमान सँभालते ही इस दिशा में आगे बढ़ते हुए एसआईटी बनाने का निर्णय लिया था।

केंद्रीय मंत्री ने नोटबंदी के बाद आए परिवर्तन को सामने रखा। उन्होंने बताया कि गत एक वर्ष में संदिग्धा ट्रांसजेक्शतन की 1.60 लाख से 1.70 लाख की राशि की पड़ताल चल रही है। 17.77 लाख करोड़ रुपये की करेंसी सर्कुलेशन में थी, जो 3.90 लाख करोड़ रुपये तक घट गई है।

पीएम मोदी के नवरत्नों में शामिल प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री मनु शर्मा का निधन

गुजरात चुनाव के बारे में स्मृति ने कहा कि हमने हमेशा ही वहां नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के मॉडल पर चुनाव लड़ा है। विधानसभा चुनाव में विजय को लेकर पूरी तरह आश्वस्त स्मृति ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों ही राज्यों में हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं।

उनका कहना है कि नोटबंदी के बाद  22,4000 शेल कम्पनियों को बंद किया गया। शेल कंपनी की सरकार जांच कर रही है। नोटबंदी के बाद अब तक इस वर्ष 55 लाख नए आईटीआर दाखिल हो चुके है।

LIVE TV