यूपी एटीएस ने मुंबई में दबोचा संदिग्ध आतंकी
नई दिल्ली। आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध को यूपी के आतंक विरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को मुंबई से पकड़ा है। एटीएस ने कहा कि बाकी जानकारी उससे पूछताछ के बाद ही सामने आएंगी।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अबु जाहिद नाम का वह शख्स दुबई से ISIS का नेटवर्क चला रहा था। जाहिद के तार उन लोगों से भी जुड़े हुए हैं जिनको बिजनौर और पश्चिम उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया था।
यूपी एटीएस के एडीजी (एलओ) आनंद कुमार ने बताया कि वह जाहिद को ट्रांजिस्ट रिमांड पर मुंबई से लखनऊ लेकर जा रहे हैं। आनंद के मुताबिक, अबु अपने ग्रुप के लिए प्रेरणा था। यूपी एटीएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि बाकी जानकारी उससे पूछताछ के बाद ही सामने आएंगी।
We have arrested a terror suspect Abu Zaid from Mumbai airport: ADG (LO) Anand Kumar pic.twitter.com/8o00VZk9VM
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2017