‘2.0’ के नए पोस्टर में सामने आया अक्षय का डरावना लुक
मुंबई| फिल्म ‘2.0’ का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है। नए पोस्टर के साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार का लुक काफी करीब से देखने को मिला है। फिल्म 2.0 में अक्षय का लुक बहुत भयंकर और डरावना है। इस फिलम में अक्षय निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं।
आगामी 3 डी फिल्म का नया पोस्टर बुधवार को जारी किया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इसमें बड़े नुकीले दांत, सुनहरी-पीली आंखें, सफेद बाल, लंबी-लंबी भौहों में नजर आ रहे हैं।
इसमें अक्षय रिचर्ड नामक वैज्ञानिक की भूमिका में , जबकि रजनीकांत वैज्ञानिक वासीगरन के रूप में वापसी कर रहे हैं।
फिल्म में एमी जैकसन सहायक भूमिका निभा रही हैं। वर्ष 2010 की तमिल फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल ‘2.0’ बड़े बजट की फिल्म है।
असफलता के बाद जेनिफर लोपेज का खुद पर से टूटा भरोसा
केआरके ने दी ट्विटर को धमकी, नहीं पूरी हुई शर्त तो करेंगे सुसाइड
एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है। ‘2.0’ वर्ष 2018 की शुरुआत में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ऑडियो बहुत ही ऐतिहासिक तरीके से लॉन्च किया गया है।