उत्तराखंड के 15 हज़ार कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी
देहरादून। त्रिवेंद्र रावत सरकार 28 महकमों के कर्मचारियों के लिए वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए एक बड़ी सौगात लाई है। कर्मचारियों की वेतऩ बढ़ाने की मुराद अब पूरी होने जा रही है। कर्मचारियों के अधिक इंतेजार करने के बाद अब राहत की सांस लेते नजर आएंगे। वेतन विसंगतियों के चलते सरकार ने कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का आदेश दे दिया है। सरकार के इस फैसले से सूबे के लगभग 15 हजार कर्मचारियों को सीधे लाभ मिलने वाला है।
ट्रंप 8 से 10 नवंबर तक चीन दौरे पर, अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की होगी तैयारी
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर गठित की गई वेतन समिति की संस्तुति पर कैबिनेट मंजूरी के बाद प्रमुख सचिव (वित्त) राधा रतूड़ी ने यह आदेश दिए हैं। पिछले साल 47 सरकारी महकमों के दो सौ से अधिक संवर्गो की वेतन विसंगतियां ही समिति के सामने आई थीं।
विसंगतियों दूर करने के लिए समिति ने वेतन बढ़ाने पर विचार विमर्श करते हुए लगभग 28 संवर्गो का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया। जहां कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल है वहीं, सरकरार के इस फैसले से हर साल लगभग 50 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा। सरकार के इस फैसले के बाद बाकी सवा दो से अधिक संवर्ग भी वेतन विसंगतियां दूर करने को प्रेशर बना रहे हैं।