शुरू हुई बिना पटरियों के चलने वाली अनोखी ट्रेन

स्मार्ट ट्रेनबीजिंग। दुनिया में सबसे सस्ता, सबसे आसान और मुश्किल ट्रेन का सफर होता है। इंडिया की तो लाइफ लाइन ही ट्रेन है। काफी जद्दोजहद के बाद भारत में भी कई अन्य देशों की तरह बुलेट ट्रेन चलाने की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन पूरी दुनिया को अपनी तकनीक से आश्चर्य में डालने वाले चीन ने विश्व की पहली स्मार्ट ट्रेन शुरू की है।

दुनिया की पहली स्मार्ट ट्रेन चीन के एक शहर में शुरू की गई है। यह ट्रेन सड़क पर वर्चुअल ट्रैक पर चलती है। पिछले सप्ताह चीन के झुझुओ प्रांत में इस स्मार्ट ट्रेन का टेस्ट ड्राइव किया गया।

इस रेल सिस्टम को ‘ऑटोनॉमस रेल रैपिड ट्रांसिट’ (ART) नाम दिया गया है। तीन बोगियों की इस ट्रेन में करीब 300 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन अधिकतम 70 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से चलेगी।

यह भी पढ़ें : नोकिया ने लांच किया दो दिन के बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफ़ोन

बिजली से चलने वाली इस ट्रेन का संचालन फिलहाल 3.1 किलोमीटर के क्षेत्र में हो रहा है और इसमें फिलहाल केवल चार स्टेशन हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन अगले साल से रेगुलर सर्विस शुरू करेगी।

चीनी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, इस ट्रेन का डिजाइन काफी फ्लेक्सिबल है और इसके चलते यह शहर के व्यस्त ट्रैफिक के बीच भी सड़क पर आसानी से चल सकती है।

चीनी मीडिया के मुताबिक यह एक तरह की हाइब्रिड ट्रेन है जो मॉडर्न ट्रैम और बसों का मिश्रण है। यह सड़कों पर प्रिंट किए गए सफेद डॉटेड मार्क को अपनी पटरी मानकर उस पर चलेगी।

LIVE TV