इंडिया में होश उड़ाने को तैयार एक और एडल्‍ट एक्‍ट्रेस, इस फिल्म से होगी एंट्री

एडल्‍ट स्‍टारमुंबई। भारतीय फिल्म जगत में एक ऐसी एंट्री हुई है, जिसके आने से सभी किलर अदाओं वाली एक्‍ट्रेस की नींदे उड़ गई हैं। सनी लियोनी के बाद एक और एडल्‍ट स्‍टार भारतीय फिल्म जगत के जरिए होश उड़ाने को तैयार हैं।

खबरों के मुताबिक एडल्ट स्टार मिया खलीफा मलयालम फिल्म चंकज-2 से भारतीय फिल्म जगत में डेब्‍यू करने जा रही हैं। मिया साल 2016 की सबसे ज्‍यादा सर्च की जाने वाली एडल्ट स्टार हैं। एडल्‍ट इंडस्‍ट्री में मिया का राज महज एक साल का ही रहा है। साल 2015 से 2016 तक ही मिया एडल्‍ट इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बनी रही हैं।

यह भी पढ़ें:  #Birthdayspecial:  मां बनने के बाद भी दुनिया में बरकरार है ऐश्‍वर्या का ऐश्वर्य

बीते कुछ समय से मिया विवादों से घिरी रही हैं। मिया का नाम NFL खिलाडि़यों के साथ विवादों से जुड़ा रहा है। इन दिनों मिया स्पोर्ट्स शो होस्ट कर रही हैं। मिया सोशल मीडिया पर काफी एक्‍टिव रहती हैं। उनकी एक-एक तस्‍वीर पर हजारों लाइक्‍स और कमेंट्स आते हैं। हाल ही में मदर मैरी के अवतार में मिया की एक तस्‍वीर काफी वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें: अबतक देखा प्‍यार, अब दुनिया देखेगी राजकुमार राव का इंतकाम

फिल्म चंकज-2 की शूटिंग 2018 के मई महीने में शुरू होने वाली है। हालांकि भारतीय फिल्म जगत में मिया के डेब्‍यू की खबरों पर अभीतक पुष्टि नहीं हुई हैं। कुछ खबरों के मुताबिक मिया ने भारत में कदम ना रखने की कसम खाई है।

 

“What are you for Halloween?” Homesick ?

A post shared by Mia Khalifa (@miakhalifa) on Oct 31, 2017 at 9:18am PDT

 

DC3

A post shared by Mia Khalifa (@miakhalifa) on Oct 27, 2017 at 9:02pm PDT

 

When a news outlet mistakes Malala for Mia Khalifa

A post shared by Mia Khalifa (@miakhalifa) on Oct 20, 2017 at 7:12pm PDT

 

What a beautiful day to drop the worlds most dangerous sports show ?

A post shared by Mia Khalifa (@miakhalifa) on Oct 16, 2017 at 6:51am PDT

LIVE TV