
मुंबई : बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किताब बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ इन दिनों तहलका मचाए हुई है. इस किताब में नवाज ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी किताब में लव लाइफ और रिलेशनशिप के बारे में काफी कुछ कहा है. अब इस किताब को लेकर उनकी एक्स गर्ल ने उन्हें झूठा इंसान कहा है. साथ ही वह कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं.
एक्ट्रेस सुनीता राजवार ने नवाजुद्दीन को झूठा इंसान ठहराया. अब इस मामले में नवाज के खिलाफ दिल्ली के एक वकील ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
खबरों के मुताबिक, ‘दिल्ली के वकीन गौतम गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) में नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. गौतम ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह न तो मिस सिंह से मिले हैं और न ही उनसे इस विषय में बात की है. उन्होंने एनसीडब्ल्यू में आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 497 (व्यभिचार) और 509 (एक महिला की विनम्रता का अपमान) के तहत एक शिकायत दर्ज की है. शादीशुदा होने के बावजूद नवाजुद्दीन का रिश्ता निहारिका सिंह से था और उन्होंने अपनी पत्नी से यह बात छिपा रखी थी.’
यह भी पढ़ें : #bigboss11: इस ‘वीकेंड का वार’ किसपर हुआ अत्याचार… जानिए पूरा अपडेट!
गौतम ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘नवाज ने अपनी बुक प्रकाशित करने से पहले यह नहीं सोचा कि पीड़िता के विवाहित जीवन पर इसका क्या असर पड़ेगा. पैसे कमाने और फ्री पब्लिसीटी हासिल करने के लिए महिला की विनम्रता का अपमान किया है.’
इस किताब में नवाज ने बड़े ही अजीब ढंग से अपने रिश्तों की पर्सनल चीजों को उजागर किया, जिससे कई लोगों की लाइफ पर गहरा असर पड़ सकता है.