#bigboss11: इस ‘वीकेंड का वार’ किसपर हुआ अत्याचार… जानिए पूरा अपडेट!
मुंबई: बिग बॉस के घर का सीजन 11 बहुत ही धमाकेदार तरीके से बीत रहा है. ऐसे में सलमान द्वारा वीकेंड का वार एक अलग ही तड़का लगाता है. बिग बॉस के घर में सलमान अपना ‘वीकेंड का वार’ जारी रख रहे हैं.
सलमान ने कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया, जिसके चलते कंटेस्टेंट एक दूसरे की खूबी, गुण, अवगुण प्लक कार्ड्स के जरिए दूसरे घरवालों को बताते हैं.
टास्क के दौरान हिना तीन प्लक कार्ड्स उठाती हैं, जिसमें वो पुनीश को चमचा,लड़ाकू और अर्शी को बेशरम और बददिमाग बताया. हितेन ने अर्शी को नागिन तक बता दिया. इसी तरह पूरे टास्क के दौरान कंटेस्टेंट सबकी बुराई करते दिखाई दिए. इसके बाद गेस्ट के तौर पर बिग बॉस सीजन 10 के लोपा मुद्रा और मनु पंजाबी शो पर आए.
लोपा ने साफ-साफ सारे घरवालों को कहा की वह सब बहुत बुरे हैं और बहुत बुरे होकर गेम भी खेल रहे हैं. लोपा ने शिल्पा औए आकाश को एंटरटेनिंग बताया. इसके साथ ही उन्होंने अर्शी के अंदाज की भी तारीफ की. मनु ने विकास की गेम स्ट्रेटेजी की तारीफ करते हुए कहा कि गेम में बहुत सही जा रहे हैं और देश के लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : चारों तरफ छाया दीपिका पादुकोण की ‘सौतन’ का जादू, वीडियो हो रहा वायरल
मनु ने आकाश को समझाया कि कॉन्फिडेंस और ओवर-कॉन्फिडेंस में फर्क होता है. इसपर आकाश ने उल्टा बोला कि “मैं बचपन से चैंपियन रहा हूं”. इसपर सलमान ने आकाश से बोला, “अगर ऐसा होता तो तुम यहां नहीं होते”.
इसके बाद कैप्टेनसी टास्क के लिए लव त्यागी, ज्योति कुमारी और बंदगी कालरा को घरवालों ने चुना. एपिसोड के खत्म होते-होते कम वोट्स के चलते ज्योति कुमारी को घर से बाहर जाना पड़ा.
अब हर हफ्ते बिग बॉस के घर से किसी न किसी कंटेस्टेंट को तो बाहर का रास्ता देखना ही पड़ेगा. इस बार उसपर ज्योति का नाम लिखा था.