किसानों को सुविधाएं देंगे कर्ज माफी नहीं: रावत
रुड़की। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की कमजोर माली हालत का हवाला देते हुए किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को ठुकरा दिया। हालांकि, रावत ने किसानों की आमदनी को बढ़ाकर दोगुनी करने की ह मुमकिन कोशिश की जाएगी और सारी सुविधाए भी मिलेंगी।
2 दिवसीय दौरे पर आज हिमाचल जाएंगे सीएम योगी, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
कर्ज माफी की बात सियासी
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसान स्वाभिमान के साथ जीवन व्यातीत करना चाहता है और रही बात कर्ज की वह भी किसान वापस करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों का कर्ज माफ करती तो लगभग 50 करोड़ का सीधा लोड सरकार पर पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि पहले से ही उत्तराखंड 11,000 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है।
यदि यहां की आय की बात करें, तो यहां की आय 17,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कर्ज माफ कर दिया गया तो सूबे की अर्थव्यवस्था डगमगा जाएगी। यह भी कहा कि दूसरी ओर कुछ लोग राजनीतिक कारणों से कर्ज माफ करने की बात कर रहे हैं।
भ्रष्टाचारों को नहीं बक्शेंगे रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि सरकार ने शिकायतों पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसकी जो भी शिकायत होगी उस पर गौर तलब करेगी। शिकायत की आर्जी की बात करें को उन्होंने लोगों से अपील की, कि शिकायत सोशल मीडिया या टोल फ्री नंबर 1905 पर बताएं।
इस शनिवार को द्वाराहाट महोत्सव में रावत बोले, सूबे में 108 एंबुलेंस सेवा में बढ़ोत्तरी की जाएगी। उनहोंने 35 एंबुलेंस खरीदने की बात कही। चौखुटिया को नगर पंचायत के दर्जे समेत द्वाराहाट और आसपास के क्षेत्रों के लिए उन्होंने 13 घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पद की शपथ लेते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का संकल्प ले लिया था, जो अभी तक जारी है।
आज कर्नाटक जाएंगे PM मोदी, बीदर-कुलबर्गी रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन