आज कर्नाटक जाएंगे PM मोदी, बीदर-कुलबर्गी रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन

कर्नाटकनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर कर्नाटक जाएंगे. कर्नाटक में पीएम मोदी बीदर-कुलबर्गी रेलवे लाइन का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि अगले साल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पीएम मोदी का ये संबोधन चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी माना जा सकता है.

संपत्ति विवाद के चलते पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

पीएम के दौरे की शुरुआत दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल श्रीमंजुनाथेश्वर मंदिर में पूजा करने से होगी. यहां से मोदी बीदर में रेलवे लाइन का लोकार्पण करेंगे. फिर जनसभा को संबोधित करेंगे.

इस दौरान पीएम मोदी राज्य में ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ के खाताधारकों और डिजिटाइज्ड स्वयं सहायता समूह में नकदी रहित लेनदेन के लिए सांकेतिक रूप से 10 लाख से अधिक रूपे कार्ड बांटेंगे. इसके बाद मोदी बंगलुरु जाएंगे, जहां वेदांत भारती के एक समारोह में हिस्सा लेंगे.

गुस्साए किसानों ने जलाई गन्ने की ‘होली’, कहा- सरकार ने किया भद्दा मजाक

बीदर-कुलबर्गी रेलवे लाइन

आपको बता दें कि 110 किलोमीटर लंबे बीदर-कुलबर्गी रेलवे लाइन के निर्माण में 17 साल का वक्त लगा है. अभी बीदर से बंगलुरु की यात्रा करने वाले यात्रियों को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होकर लंबी यात्रा करनी पड़ती है. लेकिन, इस रेल रूट से ऐसे यात्रियों को 250 किलोमीटर की कम यात्रा करनी होगी.

LIVE TV