2 दिवसीय दौरे पर आज हिमाचल जाएंगे सीएम योगी, चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
लखनऊ। सीएम योगी आज से दो दिनों के लिए हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दरअसल, योगी का यह दौरा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर है। बता दें कि, इससे पहले सीएम योगी गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जा चुके हैं।
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का कहर, सुबह-शाम की जॉगिंग भी है खतरनाक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अक्टूबर को रेनुका, आरकी और कारसोंग में, वहीं 30 अक्टूबर को नालागढ़, नागरोटा और दादासिबा में रैलियों को संबोधित करेंगे। सीएम योगी की सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मतदान 9 नवंबर को होना है। चुनाव प्रचार 7 नवंबर को थम जाएगा। इससे पहले के दस दिनों में बीजेपी प्रचार पर पूरा जोर लगा रही है।
आज कर्नाटक जाएंगे PM मोदी, बीदर-कुलबर्गी रेलवे लाइन का करेंगे उद्घाटन
बीजेपी हिमाचल की सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। पार्टी ने प्रचार के लिए जहां हिंदुत्व का चेहरा बने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है। वहीं खुद पार्टी अध्यक्ष शाह भी मैदान में हैं।