‘बांदा में 25 फीसदी बालू का अवैध खनन’, योगी सरकार की हुई तारीफ

अवैध खननबांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिला प्रशासन के दावे के विपरीत बांदा-चित्रकूट से भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने गुरुवार को पहली बार बालू का अवैध खनन किए जाने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि अभी भी यहां माफिया 25 फीसदी बालू का खनन अवैध तरीके से कर रहे हैं। सांसद भैरों प्रसाद मिश्र गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में लाभार्थियों को आवास आवंटन प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे।

इस दौरान संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “पूर्ववर्ती सरकारों में बालू खनन एक उद्योग बन गया था, योगी सरकार ने काफी कुछ विराम लगा दिया है। फिर भी अभी 25 फीसदी यहां अवैध तरीके से बालू खनन किया जा रहा है।” सांसद ने कहा, “जिला प्रशासन को इसे रोकने की कड़ी हिदायत दी गई है।”

उल्लेखनीय है कि एनजीटी, उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के आदेश के दरकिनार यहां के बालू माफिया रात में पोकलैंड और जेसीबी मशीनों से नदियों से अवैध तरीके से बालू खनन कर रहे हैं और जिलाधिकारी सिर्फ ‘कार्रवाई की जाएगी’ का जवाब देते आए हैं। कई बार प्रशासन अवैध खनन को सिरे से खारिज भी कर चुका है।

जायेद खान ने किया टीवी इंडस्ट्री को लेकर हैरान करने वाला खुलासा

इस पानी से नहाने पर चेहरा हो जाएगा इतना गोरा कि हर कोई रह जाएगा देखता

LIVE TV