ट्रंप की धमकी पर उत्तर कोरिया का पलटवार, कहा- हल्के में न ले अमेरिका

हाइड्रोजन बम के परीक्षणप्योंगयांग| उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि देश के विदेश मंत्री री योंग हो द्वारा प्रशांत महासागर के ऊपर हाइड्रोजन बम के परीक्षण की धमकी को हल्के में नहीं लेकर इसे ‘वास्तविक’ समझा जाना चाहिए। यह धमकी वास्तविकता का रूप ले सकती है।

अधिकारी री योंग पिल ने बुधवार को ‘सीएनएन’ से मुलाकात में कहा कि इस धमकी को खारिज नहीं किया जा सकता।

पाकिस्तान के बचाव में फिर आगे आया चीन, जमकर की तारीफ़

उन्होंने कहा, “उत्तर कोरिया हमेशा अपनी कथनी को करनी में बदलता है।”

विदेश मंत्री ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान यह बयान दिया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया को पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी के कुछ घंटों बाद री योंग का यह बयान आया था।

री योंग ने सीएनएन को बताया, “विदेश मंत्री हमारे सर्वोच्च नेता की मंशाओं से भलीभांति वाकिफ हैं। इसलिए मैं समझता हूं कि आपको उनकी बातों को शब्दश: सही मानना चाहिए।”

जैसिंडा अर्डर्न बनी न्यूजीलैंड की नई प्रधानमंत्री

उत्तर कोरिया ने सितम्बर में अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण किया था। उत्तर कोरिया दावा करता है कि उसने हाइड्रोजन बम परीक्षण किया था।

इस परीक्षण के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए थे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV