जैसिंडा अर्डर्न बनी न्यूजीलैंड की नई प्रधानमंत्री
वेलिंगटन। जैसिंडा अर्डर्न ने न्यूजीलैंड के 40वें प्रधानमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ली। जैसिंडा ने जलवायु परिवर्तन से निपटने, बाल गरीबी के उन्मूलन और देश के सर्वाधिक कमजोर लोगों के जीवन में सुधार का वादा किया। ‘गार्जियन’ के मुताबिक, गवर्मेट हाउस में मौजूद मंत्रिमंडल, दोस्तों और परिजनों ने अर्डर्न (37) का जोरदार अभिवादन किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन में शी जिनपिंग का कद बढ़ने पर दी बधाई
प्रधानमंत्री के रूप में अर्डर्न ने अपने पहले संबोधन में एक सक्रिय सरकार के गठन का वादा करते हुए कहा कि उनकी सरकार मजबूत होगी।
यूएई ने आतंकवाद से मुकाबले के लिए जारी किया प्रस्ताव
अर्डर्न के मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने टे रियो (माओरी भाषा) में शपथ ली। इनमें उपश्रम मंत्री केल्विन डेविस, माओरी विकास की मंत्री नानिया माहुता और महिला मंत्री एवं ग्रीन्स सांसद जूली एन गेंटर शामिल रहे।
रूसी संसद का ईरान परमाणु समझौते को बचाने का आग्रह
अर्डर्न देश का नेतृत्व करने वाली पहली तीसरी महिला और सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं।